पिथौरागढ़, हरिद्वार, चमोली और अल्मोड़ा डीएम सहित 34 IAS के ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें
देहरादून। शनिवार देर रात को उत्तराखण्ड सरकार ने कई IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हरिद्वार में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। दीपक रावत को कुम्भ मेला अधिकारी के पद पर तैनात कर दिया गया है।
विनय शंकर पाण्डेय को हरिद्वार का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है। आशीष चौहान को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। वंदना सिंह को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है। हिमांशु खुराना को चमोली का जिलाधिकारी बनाया गया है।
सी. रविशंकर को डीएम हरिद्वार से हटाकर अपर सचिव वित्त, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आनंद स्वरूप को डीएम पिथौरागढ़ से हटाकर अपर सचिव ग्राम्य विकास, आयुक्त, ग्राम्य विकास और निबंधक सहकारिता बनाया गया है। नितिन सिंह भदौरिया को डीएम अल्मोड़ा से हटाकर अपर सचिव पेयजल एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन (ग्रामीण) बनाया गया है। स्वाती भदौरिया को डीएम चमोली से हटाकर अपर सचिव नागरिक उड्डयन/संस्कृति, प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा और महानिदेशक संस्कृति बनाया गया है। पूरी लिस्ट देखें…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)