Skip to Content

उत्तराखंड : भीषण सड़क दुघर्टना में 3 लोगों की मौत, गहरी खाई में गिरा वाहन

उत्तराखंड : भीषण सड़क दुघर्टना में 3 लोगों की मौत, गहरी खाई में गिरा वाहन

Closed
by October 14, 2023 News

14 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में यहां हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, घटना देहरादून चकराता क्षेत्रान्तर्गत मीनस के पास हुई है जहां मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीन शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र श्री सूरत सिंह, 26 वर्ष, वाहनचालक, सुरजीत सिंह पुत्र श्री जगत राम, 35 वर्ष। श्याम सिंह पुत्र श्री भागमल, 48 वर्ष ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के बताए जाते हैं।

घटनाक्रम के अनुसार तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

  1. मुख्य आरक्षी सतेंद्र सिंह
  2. आरक्षी दिनेश चौहान
  3. आरक्षी धजवीर चौहान
  4. आरक्षी बारू चौहान
  5. आरक्षी महेंद्र चौहान
  6. पेरामेडिक्स गौरीदत्त शर्मा
  7. उपनल चालक भूपेंद्र सिंह

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media