Uttarakhand साल के पहले दिन कोरोना ने डराया, 118 नये मामले, 4 ओमिक्रोन केस, जिलावार विवरण पढ़ें
1 Jan. 2022. Dehradun. देश-दुनिया में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ एक बार फिर शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मामले आए हैं, और एक संक्रमित की मौत भी हुई है। वहीं 34 संक्रमित ही स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 367 हो गई है।
राज्य के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अकेले देहरादून जिले में ही सर्वाधिक 85, हरिद्वार में 8, नैनीताल व पौड़ी में 7-7, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 3, यूएस नगर में 2 व उत्तरकाशी में 1-1 मामले आए हैं। इस प्रकार केवल 5 जिलों में ही कोई नया मामला आया है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 45 हजार 205, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या तीन लाख 31 लाख 184 व मौतों की संख्या 7419 हो गई है।
वहीं चार मरीजों की कोविड-19 सैम्पल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद दून मेडिकल कॉलेज लैब में की गई जिनोम सिक्वेन्सिग में सभी चार मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है। इनमें 3 देहरादून से हैं एक गुजरात वापस जा चुका है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)