बाइडेन ने जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन पर लताड़ा, बाद में जेलेंस्की को जारी करना पड़ा वीडियो, पढ़ें पूरी खबर
1 Nov. 2022. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और इस युद्ध में अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश यूक्रेन को सैन्य और मानवीय मदद कर रहे हैं, लेकिन इस सबके बीच एक ऐसी खबर आई है जिसमें बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जून में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक फोन कॉल के दौरान जेलेंस्की पर जोर से चिल्ला पड़े।
अमेरिकी मीडिया में आई एक खबर के अनुसार जून के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत हो रही थी, इस बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बताया कि उनका देश यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर की सैन्य और मानवीय मदद दे रहा है, बताया जा रहा है कि इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बात पर ध्यान दिए बिना अपनी ओर से यूक्रेन के लिए और मदद मांगनी शुरू कर दी। अमेरिकी मीडिया की खबरों के अनुसार इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को गुस्सा आ गया और वह जेलेंस्की पर चिल्ला पड़े।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पर चिल्ला कर कहा कि अमेरिका पहले ही यूक्रेन पर काफी कृतज्ञता जता चुका है। इस बातचीत की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि इस बातचीत के तुरंत बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने अमेरिका को यूक्रेन की मदद के लिए धन्यवाद बोला था। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति पर चिल्लाने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि किसी पक्ष की ओर से नहीं की गई है, हालांकि यह खबर अमेरिकी मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई है।
रूस ने बेलारूस में तैनात किए घातक हथियार
पश्चिमी रक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को बताया है कि रूस ने बेलारूस में कम से कम दो मिग-31के फॉक्सहाउंड जेट और एएस-24 किलजॉय बैलिस्टिक मिसाइल को तैनात किया है। यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल की तैनाती, जिसकी सीमा 1,200 मील तक है, पहली बार मास्को ने बेलारूस में तैनात की हैं। दरअसल बेलारूस रूस का सहयोगी देश है और बेलारूस की सीमा यूक्रेन से लगती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand New
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)