Skip to Content

उत्तराखंड की महिका बिष्ट सेना में बनीं अधिकारी, मां को कैप पहनाकर खिंचवाया फोटो, इलाके में खुशी का माहौल

उत्तराखंड की महिका बिष्ट सेना में बनीं अधिकारी, मां को कैप पहनाकर खिंचवाया फोटो, इलाके में खुशी का माहौल

Closed
by November 1, 2022 News

1 Nov. 2022. Almora. उत्तराखंड की महिका बिष्ट सेना में अधिकारी बन गई हैं, उनके सेना में अधिकारी बनने से इलाके में खुशी का माहौल है, उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, माहिका मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली हैं और उनका परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है। बीते 29 अक्टूबर को चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान में हुए पासिंग आउट परेड में महिका बिष्ट को कमीशन मिला है।

महिका बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के लंमगड़ा ब्लॉक के शांगढ़ की रहने वाली हैं, लेकिन उनका परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रामपुर रोड में रहता है। महिका के पिता नहीं हैं, माता इंदिरा बिष्ट ग्रहणी हैं, जबकि भाई रचित इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में ब्रांड एंबेसडर है।

29 अक्टूबर को महिला की मां और उनके भाई कमीशन मिलते समय चेन्नई में उनके साथ मौजूद थे, इस मौके पर महिका ने अपनी मां को अपनी आर्मी यूनिफॉर्म की कैप पहनाकर खुशी भी जताई, महिका के हल्द्वानी में स्थित घर में और उनके गांव अल्मोड़ा में खुशी की लहर है, महिका के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, आपको बता दें कि इसी 29 अक्टूबर को ऑफीसर्स ट्रेंनिग अकैडमी चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में महिका बिष्ट को सेना के ईएमई में कमीशन मिला है।

Report: Devendra Binwal, Almora

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media