Uttarakhand सड़क किनारे फूड वैन में बेचें मत्स्य उत्पाद, पाएं 4 से 6 लाख रुपए का अनुदान
16 May. 2024. Nainital. किसानों के लिये सरकार ने एक ऐसी योजना की शूरुआत की है जिससे उन्हें रोज़गार के नये अवसर मिलेंगे।
बेरोज़गार किसानों के लिये मत्स्य विभाग ने फूड वैन खरीदने पर अनुदान राशि देने का फैसला किया है। दरअसल इस योजना के तहत किसान इस फूड वैन में मछली के पकौड़े और मछली के अन्य व्यंजन बेच पायेंगे। इसके लिये मत्स्य विभाग की ओर से 10 लाख की फूड वैन खरीदने पर सामान्य वर्ग के किसानों को चार लाख का अनुदान और एससी-एसटी को छह लाख का अनुदान दिया जायेगा। विभाग प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत फूड वैन पर अनुदान राशि देगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदन करने वाले किसान के लिये दो बातें ज़रूरी हैं पहली तो ये कि वो बेरोज़गार हो और दूसरी ये कि वो ज़िले का ही मूल निवासी हो, हालांकि लोन मिलने के बाद फूड वैन को सड़क पर लगाने के लिये नगर पालिका, अग्निशमन विभाग, नगर पंचायत और खाद्य विभाग से अनुमति लेनी होगी। इस अनुदान के ज़रिये किसानों को रोज़गार दिलाने के लिये एक नई पहल की गई है जहां वो मछली से जुड़े उत्पाद बेच कर आमदनी कर पायेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)