Skip to Content

अमेरिकी संसद ने बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर लगाई मुहर, ट्रंप परिणामों से असहमत पर सत्ता हस्तांतरण के लिए हुए तैयार

अमेरिकी संसद ने बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर लगाई मुहर, ट्रंप परिणामों से असहमत पर सत्ता हस्तांतरण के लिए हुए तैयार

Closed
by January 7, 2021 News

अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक में जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने पर औपचारिक तौर पर मुहर लगा दी गई है। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार हो गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा है कि यद्यपि वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों से असहमति प्रकट करते हैं और तथ्य भी उनके साथ हैं, लेकिन इसके बावजूद 20 जनवरी को प्रक्रिया के तहत सत्ता का हस्तांतरण होगा।

इससे पहले एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में अमेरिकी संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से पहले ट्रंप समर्थक संसद के अंदर और बाहर हिंसा पर उतर आए थे। इस सबके बीच इराक की एक अदालत ने पिछले साल अमेरिकी सेना के हाथों उसके एक जनरल और एक मिलिशिया नेता के मारे जाने के मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दरअसल एक अमेरिकी हवाई हमले में पिछले साल इराक के जनरल कासिम सुलेमानी और एक मिलिशिया नेता अबू मुहंदिस मारे गए थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media