डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 15 नवंबर को बहुत बड़ी घोषणा करुंगा, अमेरिकी सियासत में खलबली
8 Nov. 2022. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहकर अमेरिका की सियासत में खलबली मचा दी है कि वह 15 नवंबर को एक बहुत बड़ी घोषणा करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव की पूर्व संध्या पर की, ट्रंप ने कहा कि वह अपने मार ए लागो रिसोर्ट पर 15 नवंबर को एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं।
इस घोषणा के बाद अमेरिका की सियासत में खलबली मची हुई है, माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अगले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं। ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे वक्त पर की है जब अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मध्यावधि चुनाव में अमेरिकी संसद के लिए प्रतिनिधि चुने जाते हैं और इन चुनावों में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच में कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यावधि चुनाव में खड़े रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इस दौरान ट्रंप ने जिस तरह के भाषण दिए उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर भी समर्थन बढ़ रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)