उत्तराखंड का ये खास नृत्य देखेंगे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी, राज्य से स्वागत के लिए गई है विशेष नृत्य टीम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी और उनके साथ एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 24 और 25 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले अहमदाबाद उसके बाद आगरा और फिर दिल्ली आएंगे। अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मिलानियां और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल जब अहमदाबाद में पहुंचेगा तो उनका विशेष स्वागत किया जाएगा। स्वागत में उत्तराखंड की भी भागीदारी होगी। आगे पढ़िए पूरी खबर….
दरअसल स्वागत समारोह के लिए संस्कृति मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड से एक विशेष टीम को आमंत्रित किया गया है। देश के दूसरे राज्यों के लोक नृत्य के साथ ही यह टीम उत्तराखंड का प्रसिद्ध घसियारी नृत्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने प्रस्तुत करेगी। टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद के लिए निकल चुकी है। आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी शामिल हैं, 24 और 25 फरवरी को भारत यात्रा पर हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी भीड़ को भी संबोधित करने वाले हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)