कक्षा में कपड़े उतारकर Biology पढ़ाती है ये, नीदरलैंड की इस टीचर का Video देखें
डेबी हेकिन्स नीदरलैंड के एक स्कूल में जीव-विज्ञान पढ़ाती हैं और वो पढ़ाते-पढ़ाते बच्चों के सामने कपड़े उतार देती हैं। दरअसल ऐसा वो बच्चों को मानव शरीर से अवगत कराने के लिए करती हैं।
डेबी का कहना है कि एक बार उन्होंने बाजार में कुछ ऐसे कपड़े देखे जिन पर मानव अंगों के चित्र बने थे, उसके बाद ही उन्हें खयाल आया कि कपड़ों के अन्दर इस तरह के टाइट कपड़े पहने जा सकते हैं और क्लास में बच्चों के सामने बाहर के कपड़े उतार कर उन्हें ठीक से मानव शरीर विज्ञान पढ़ाया जा सकता है।
दरअसल डेबी कपड़े पहनने से पहले शरीर में अन्दर टाइट पॉलीमर के कपड़े पहनती हैं जिन पर मानव अंगों के चित्र बने होते हैं। डेबी ने मिरर को बताया कि पहले तो बच्चे शुरुआत में थोड़ा शर्माते थे पर अब वो सहज हो गये हैं।
डेबी का Video देखें…
[fvplayer src=”/www.youtube.com/watch?v=rZGGoWbwYDc”]
Hem Chandra, Mirror
( हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज Uttarakhand Mirror से जुड़ें)
( दूसरे विषयों पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आगे बढ़ें, ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर में मेन्यू में जाकर विषय भी चुन सकते हैं।)