नैनीताल : श्यामखेत चाय बागानों के बीच अब पर्यटकों के लिए खुला नेचर कैफे, कुमाऊं कमिश्नर ने किया उद्घाटन
नैनीताल 3 फरवरी 2020- खूबसूरत प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच जिला प्रशासन द्वारा स्थापित नेचर कैफे ( Nature Cafe) का सोमवार को सचिव मुख्यमंत्री और आयुक्त कुमाऊॅ राजीव रौतेला ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल तथा मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार भी मौजूद थे।
इस कैफे की निर्माण लागत 24.70 लाख रूपये है। इस मौके पर रौतेला ने कहा कि श्यामखेत के चाय बगान काफी मशहूर हैं तथा यहांं उत्पादित होने वाली चाय देश-दुनिया में मशहूर है। उन्होंने कहा कि चाय बगानों के बीच स्थापित ये कैफे निश्चय ही आने वाले पर्यटकों को सकून देगा तथा यहांं बैठकर काॅफी व चाय की चुस्कियों के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द भी ले सकेंगे। Nainital, Shyam khet Tea Garden)
रौतेला ने कैफे संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके द्वारा आने वाले लोगों एवं पर्यटकों को उच्च गुणवत्तायुक्त चाय व काॅफी के साथ ही कुमाऊॅनी व्यंजन स्नैक्स आदि उपलब्ध कराये जाएं ताकि कैफे से जाने वाले पर्यटक यहांं की गुणवत्ता की तारीफ और लोगों के बीच कर सकें। उदघाटन अवसर पर प्रबन्धक टी गार्डन नवीन चन्द्र पाण्डे, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रा राज सहित भारी संख्या में सैलानी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)