देश के हर गांव तक पहुंची बिजली, मोदी ने कहा ऐतिहासिक दिन
अब देश के सभी गांवों में बिजली सुविधा उपलब्ध्ा हो गई है। केन्द्र सरकार ने कहा है कि इस सुविधा से वंचित मणिपुर के सेनापति जिले के लेइजांग गांव को भी शनिवार को राष्ट्रीय पावर ग्रिड से जोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि पर कहा कि “28 अप्रैल 2018 को राष्ट्र की विकास-यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा क्योंकि इस तारीख को सरकार ने अपना वह संकल्प पूरा कर दिखाया है जिसके कारण अनेक भारतीयों की जिन्दगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।”
वहीं विद्युत मंत्री आर के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2015 को लालकिले की प्राचीर से यह वायदा किया था कि वे सभी गांवों को बिजली से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित समय सीमा से 12 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया है। आर के सिंह ने कहा कि अब मार्च 2019 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
( अपने आर्टिकल या विचार हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)