लॉकडाउन से तंग आकर पांचवीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत से सदमे में परिवार
उत्तराखंड में एक व्यक्ति ने लॉकडाउन से तंग आकर पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया है कि व्यक्ति की मानसिक हालत सही नहीं थी और व्यक्ति लॉकडाउन के कारण काफी तनाव में था। यह व्यक्ति तीन चार लोगों के साथ हरिद्वार में पेंटिंग का काम करने आया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण यही फंस गया। व्यक्ति और उसके साथी एक होटल में ठहरे थे, जहां स्थानीय पुलिस और होटल व्यवसायी इन को खाना खिला रहे थे और रहने की व्यवस्था की थी। व्यक्ति ने आज सवेरे रविवार सवेरे श्रवण नाथ नगर के एक होटल में पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
व्यक्ति की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के नाभा के रमाशंकर के रूप में हुई है, पुलिस को इस घटना की जानकारी व्यक्ति के पुत्र ने दी। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति के परिवार के लोगों को भी सूचित कर दिया गया है, व्यक्ति की आत्महत्या करने से मृतक के परिवार में भी शोक का माहौल है। दरअसल मृतक अपने साथियों के साथ 14 मार्च को पंजाब से उत्तराखंड आया था, मृतक और उसके साथी हरिद्वार में पेंटिंग का काम करने के लिए आए हुए थे, लेकिन यहां पहुंचते ही Lockdown की घोषणा हो गई, इसके बाद मृतक और उसके साथी हरिद्वार में ही फंसे रहे। इतने लंबे समय से लॉकडाउन में फंसे होने के कारण मृतक काफी तनाव में था। मृतक के साथ के लोगों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति लॉकडाउन के कारण चरमरा गई थी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)