डिमांड पूरी नहीं करने पर पत्नी को पीटकर घर से निकाला, ससुराल वालों को भी दी जान से मारने की धमकी
उत्तराखंड निवासी एक महिला को उसके पति ने पीटकर न सिर्फ घर से बाहर निकाल दिया बल्कि ससुराल वालों को भी जान से मारने की धमकी दी है। पति महिला से अपने मायके से 3 लाख रुपये लाने की मांग कर रहा था। ससुराल वालों ने इस बात की शिकायत देहरादून पुलिस से की है, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भीमवाला निवासी गुरमीत कौर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी 2001 में अंबाला हरियाणा निवासी अमरजीत सिंह से हुई थी, तब से ही उसका पति उसे लगातार परेशान कर रहा है। उसके दो पुत्र हैं इसके बावजूद भी पति उससे मायके से दहेज लाने के लिए दबाव बनाता है। ताजा मामले में बताया गया है कि पति ने उससे मायके से 300000 रुपये लाने के लिए कहा था, ऐसा न करने पर उसने पत्नी को घर से निकाल दिया। भीमवाला निवासी पत्नी के मायके वाले जब इस मामले पर बातचीत करने के लिए अंबाला गए तो उन्हें भी अमरजीत ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत अब देहरादून पुलिस से की गई है और दहेज कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)