Skip to Content

खाक हो रहे उत्तराखंड में कई हेक्टेयर जंगल, संसाधन आग बुझाने में नाकाफी, वायुसेना की मदद पर विचार

खाक हो रहे उत्तराखंड में कई हेक्टेयर जंगल, संसाधन आग बुझाने में नाकाफी, वायुसेना की मदद पर विचार

Closed
by May 12, 2019 News

उत्तराखंड में इस वक्त जंगलों की आग धधक रही है, कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक कई हेक्टेयर जंगल आग में जल चुके हैं। न सिर्फ जंगलों की महत्वपूर्ण जैव संपदा नष्ट हो रही है बल्कि जानवरों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है, पहाड़ों पर कई जगह आग के कारण सड़कों पर चलना दूभर हो गया है और धुआं भर जाने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो रही है। अमर उजाला अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिले के सैकड़ों हेक्टेयर में फैले जंगल कई दिन से धधक रहे हैं। इससे पेड़-पौधों को तो नुकसान हो रहा है, साथ ही वन्य जीव भी मर रहे हैं।

इसके अलावा सीटीआर, रामनगर वन प्रभाग के बाद अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के जंगल में लगी आग गांव तक पहुंच गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। ओखलकांडा के दुनीधूरा, छिनारी, कलियाधूरा और सुरखाल के जंगल भी आग से घिर गए।उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जंगल भी आग की चपेट में हैं। कर्णप्रयाग पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ते ही जंगल धधकने शुरू हो गए हैं। चमोली जिले के एंड, डिम्मर, जेकिंडी, कालेश्वर, सिरतोली, बेरफाला, घाघू, मौणा, उमट्टा, मैठाणा, गोपथला, रैंखाल के जंगलों में वन एवं वन्य जीवों को भारी नुकसान पहुंचा है। नई टिहरी में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिलंगना, बालगंगा, पौखाल, टिहरी और प्रतापनगर रेंज के जंगल आग से धधक रहे हैं। टिहरी जिले में नरेंद्रनगर, मसूरी, टिहरी डैम वन प्रभाग और टिहरी वन प्रभाग के अंतर्गत इस फायर सीजन में अब तक वनाग्नि की 55 घटनाएं हो चुकी हैं।

जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है कई जगहों पर गांव वाले, पुलिस भी विभाग की मदद कर रहे हैं लेकिन आग पर पूरी तरह काबू पाना और आग से होने वाले नुकसान को रोकने में आज के संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं क्योंकि पारंपरिक तरीके से आग बुझाने में लगने वाले वक्त में वनस्पति और जीव संपदा का काफी नुकसान हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि सब को देखते हुए राज्य सरकार केंद्र से जंगलों की आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद मांगने पर विचार कर रही है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media