उत्तराखंड – चलती बस पर जंगली हाथी का हमला, 35 लोग सवार थे बस में
उत्तराखंड के रामनगर हाईवे पर एक टस्कर हाथी ने रोडवेज बस पर हमला कर दिया, ये बस रानीखेत डीपो की थी और देहराजून जा रही थी, यूके-07 पीए-2964 नंबर की बस को ग्राम कुमेरिया से मोहान के बीच एक हाथी ने बीच सड़क पर खड़े होकर रोक लिया ।
बस चालक जीत सिंह और परिचालक नवीन चंद्र ने बस में सवार यात्रियों को सतर्क किया , सभी शीशे बंद करवा दिए गए । तब हाथी ने सूंड़ मारकर बस का शीशा तोड़ डाला, उसने अन्दर सूंड़ डालकर चालक की सीट के आसपास खाने का सामान टटोला लेकिन उसे कुछ नहीं मिला ।
बस में कुल 35 यात्री सवार थे, हाथी ने जब सामने से हटकर दूसरी ओर से सूंड़ डाली तो चालक ने बस को दौड़ा दिया, इस दौरान सभी यात्री काफी डर गए थे, वो इस दौरान चिल्लाने भी लगे । रामनगर पहुंचने के बाद नया शीशा लगाने के लिए बस को काठगोदाम भेजा गया, जबकि यात्रियों को दूसरी बस से देहरादून रवाना कर दिया गया ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News