उत्तराखंड : शनिवार तक रहें सावधान, मौसम में बड़े बदलाव के आसार, किसानों के लिए चिंता की खबर
उत्तराखंड में अगले 2 दिनों में मौसम में बड़े बदलाव आने के आसार हैं। जहां पिछले 2 दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि हुई है वहीं शनिवार तक मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के मैदानी इलाकों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है । बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं।
आंधी और तूफान के आने की आशंका को देखते हुए लोगों को सचेत किया गया है , ओलावृष्टि किसान और काश्तकारों के फल और सब्जी और फसल के लिए नुकसानदायक हो सकती है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली और टेहरी जिले में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की गई है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिले में तूफान आने की भी आशंका है । हालांकि बदलते मौसम से राज्य में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिल सकती है।
( उत्तराखंड के नंबर एक न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News