उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक खराब मौसम की आशंका, बारिश और बर्फबारी का अनुमान, दो जिलों में ओलावृष्टि के संकेत
उत्तराखंड में फिर मौसम करवट बदल सकता है, मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार दोपहर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होनी शुरू हो जाएगी। जबकि शुक्रवार शाम तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में ऐसा मौसम शनिवार तक बने रहने की आशंका है। Uttarakhand Weather Alert.
मौसम विभाग ने 2 जनवरी की दोपहर से प्रदेश में बारिश और 3 जनवरी की शाम से बर्फबारी की संभावना जतायी है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी गई है। 3 जनवरी की शाम से प्रदेश में 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने की संभावना है, कुमाऊं मंडल में मौसम का प्रभाव अधिक दिखायी देगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में कोहरा कम हो जाएगा, जो एक बार फिर शनिवार से बढ़ेगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)