उत्तराखंड पहुंचा मानसून, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
उत्तराखंड में मानसून का असर दिखने लगा है, मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में मानसून के पहुंचने के बाद बुधवार को मॉनसून ने पूरे राज्य को कवर कर लिया है। गुरुवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, देहरादून में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे कुछ घंटों के लिए बाधित रहा, टनकपुर – पिथौरागढ़ सड़क धौन के पास बुधवार सवेरे सड़क पर मलबा आ गया, जिसको हटाने में कुछ घंटों का समय लगा। धारचूला को लिपुलेख से जोड़ने वाली सड़क पर भी बारिश के कारण मलवा आ गया, जिसको खोलने का काम जारी है, बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर तक इसको खोल दिया जाएगा।
मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भारी से काफी भारी तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण इन जिलों में कई जगहों पर भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है।
मॉनसून उत्तराखंड में अपनी दस्तक दे चुका है, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून उत्तराखंड में मंगलवार को नियत समय पर पहुंच गया, अगले एक-दो दिन में मॉनसून पूरे राज्य को अपनी गिरफ्त में ले लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों में अब राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी, आगे पढ़िए मॉनसून के लिहाज से कौन-कौन से जिले अब संवेदनशील बने हुए हैं….
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24-25 जून यानिकी बुधवार- गुरुवार को देहरादून, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भारी बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है। इसके अलावा चंपावत, बागेश्वर और टेहरी में भी 25 जून के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने के बाद भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी जिलों में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है, आपदा राहत तंत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है और मौसम की हर तरह की हलचल पर करीब से नजर रखी जा रही है। फिलहाल आप सब से हमारी अपील है कि आप भी मौसम को देखते हुए सुरक्षित कदम उठाएं, भारी बारिश के दौरान यातायात से बचें और उच्च हिमालई इलाकों में जाने से बचें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)