Skip to Content

तेजाब पीड़ित महिलाओं को हर महीने पेंशन देगी उत्तराखंड सरकार, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

तेजाब पीड़ित महिलाओं को हर महीने पेंशन देगी उत्तराखंड सरकार, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

Closed
by January 13, 2020 News

उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां तेजाब हमला पीड़ित महिलाओं को पेंशन दी जाएगी। उत्तराखंड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा पेंशन देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसको जल्द ही राज्य कैबिनेट की बैठक में रख कर रखा जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ( Rekha Arya) ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में कहीं भी तेजाब पीड़ितों को पेंशन की व्यवस्था नहीं है, राज्य में महिला सशक्तिकरण विभाग ने हर महीने सात से दस हजार रुपये पेंशन का प्रस्ताव तैयार किया है। Uttarakhand will become first state to give pension to acid attack victims.

राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुल 11 महिलाएं ऐसी हैं जिन पर तेजाब हमला हुआ था। तेजाब हमला पीड़ितों की सामाजिक और आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है, अभी तक मिल रही जानकारियों के अनुसार राज्य में तेजाब हमला पीड़ित महिलाओं को महीने में 6 से 7000 रुपये पेंशन देने की तैयारी की जा रही है। एक बार उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट से यह प्रस्ताव पास हो जाएगा उसके बाद इन पीड़ित महिलाओं को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। तेजाब पीड़ितों के लिए पेंशन व्यवस्था शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media