Uttarakhand कुछ इलाकों में हल्के हिमपात की चेतावनी, कई जगह बारिश के भी आसार
उत्तराखंड में मौसम में तेजी से बदलाव आने शुरू हो गए हैं, अगले 3 दिनों में उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में हिमपात और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में दिन की अपेक्षा रात ज्यादा सर्द होने लग गई है। आज शुक्रवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में दिन में धूप छाई हुई है, हालांकि सवेरे के वक्त तापमान में गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में राज्य के उच्च हिमालई इलाकों में हिमपात शुरू हो जाएगा, वहीं कई इलाकों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, इस कारण अगले 3 दिनों में राज्य के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चंपावत के कुछ इलाकों में हिमपात होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिलों में इस दौरान तापमान में काफी गिरावट आ सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 2 हफ्तों में राज्य में मौसम पूरी तरह बदल जाएगा, दीपावली से पहले ही राज्य में रात के वक्त कड़ी ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी, हालांकि दिन के समय कई जिलों में चटक धूप बनी रहेगी। विक्रम सिंह बताया कि बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य के लिहाज से अगले 10 से 15 दिन लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)