उत्तराखंड : 16 मई से बसों के पहिए ठप कर देंगे रोडवेज कर्मचारी, मांगों को लेकर सरकार को दी चेतावनी
वेतन भुगतान, एसीपी निरस्तीकरण, कर्मचारियों के नियमितीकरण और नई बसों की खरीद समेत कई मांगों के समर्थन में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन 16 मई की आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और प्रदेश में रोडवेज के पहिये ठप कर देंगे। रोडवेज यूनियन के कार्य बहिष्कार को यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने भी समर्थन ने दिया है।
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, महामंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी में हुई बैठक में निगम के तीनों मंडलों के कर्मचारियों के 16 मई से ही कार्य बहिष्कार करने पर सहमति बनी। जबकि, 24 मई से प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और चालकों-परिचालकों के अलावा तमाम विभागों के कर्मचारी आंदोलन में शामिल होे जाएंगे। रोडवेज कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के संबंध में और अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में संबंधित विभागों और सरकार को अवगत करा दिया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )