उत्तराखंड में रोडवेज बसों से परेशान हैं लोग, जहां-तहां हो रही हैं खराब
इन दिनों उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में लोग उत्तराखंड परिवहन निगमों की बस से काफी परेशान हैं, ये बसें रास्तों में जहां-तहां खराब हो जा रही हैं और सवारियों को बीच में ही उतरकर निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है । कभी-कभी तो बस ऐसी जगह पर खराब हो जाती है कि यात्रियों को घंटों तक दूसरे वाहन का इंतजार करना पड़ रहा है, इसका फायदा निजी परिवहन वाहनों को हो रहा है जो सामान्य से दोगुना टिकट लेकर लोगों को उनके गंतब्य तक पहुंचा रही हैं । हालांकि राज्य परिवहन निगम की ओर से कई खटारा बसों को परिवहन निगम के बेड़े से बाहर कर दिया गया है लेकिन उसके बाद भी स्थिति कमोबेश वैसी हा बनी हुई है ।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने एक मीडिया संस्थान को बताया है कि राज्य परिवहन निगम के पास बजट की भारी कमी है जिसके चलते ये परेशानी आ रही है और इसको देखते हुए निगम को जरूरी बजट आवंटित किया जा रहा है , जिसके बाद परेशानी दूर हो जाएगी । दिल्ली के आनंद बिहार बस अड्डे पर उत्तराखंड की यात्रा करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि हरियाणा या दूसरे राज्यों की बसों की अपेक्षा उत्तराखंड में बसों की स्थिति जर्जर है और लोग काफी मुश्किल में ही इसमें सफर करते हैं, दिल्ली , लखनऊ और देहरादून जैसे रूट पर तो बसें ठीक चलती हैं, लेकिन स्थानीय रूट पर इन बसों का कोई भरोसा नहीं है, और डीलक्स, सेमी डीलक्स और एसी बसें नाममात्र के लिये हैं , इनके अंदर की स्थिति देखकर काफी कोफ्त होती है , राज्य में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की बात करने वाली सरकार को इनकी ओर ध्यान देना चाहिये ।
Mirror News