उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं दो अफ्रीकी, आपसे भी कहा है सावधान रहें
जनपद ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में 4 करोड़ की लॉटरी लगने का फर्जी मैसेज भेजकर 25 लाख रूपये ठगने के मामले का उत्तराखंड पुलिस ने खुलासा किया है और साउथ अफ्रिका निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से ठगी में उपयुक्त किये गये मोबाईल व अन्य सामान बरामद किया है। ये दोनों ने पूरे उत्तराखंड में कई लोगों को फोन कर और मैसेज कर उन्हें 4 करोड़ की लौटरी लगने की जानकारी दी । लौटरी की रकम पाने के लिए इन्होंने कुछ रकम लोगों से मंगवाई और इस तरह लोगों को 25 लाख की चपत लगा दी । कुछ पैसे लेने के बाद ये अपना नंबर बदल लेते थे ।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर आप सबसे भी अपील की है कि अगर आपको इस प्रकार की ठगी से बचना है, तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है। फोन पर किसी भी व्यक्ति को अपने खाते से संबंधित कोई गोपनीय जानकारी न दें। चाहे वह बैंककर्मी होने का ही दावा क्यों न करे। साथ ही फर्जी फोन कॉल्स से भी सावधान रहें।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड की खबरें पाने और इससे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News