उत्तराखंड : 9 जिलों में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष, 3 में कांग्रेस, पूरी लिस्ट देखें
उत्तराखंड में 12 जिलों में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को अच्छी खासी सफलता मिली है, बीजेपी 9 जिलों में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने में सफल रही है, जबकि 3 जिलों में कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आठ जिलों में अध्यक्ष पद पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में थे, आठ में से पांच सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी ने कब्जा किया। भाजपा ने सभी जिलोें में अपने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की थी। इनमें से चार जिलों में उसके समर्थित प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया के बाद ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। दूसरी ओर कांग्रेस ने केवल पांच जिलों में अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। उत्तरकाशी में कांग्रेस जिला पंचायत सदस्यों ने निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशी का समर्थन किया था, यहां कांग्रेस को जीत मिली है। चमोली और अल्मोड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है। आगे पढ़िए कौन कहां जीता…
जिला पंचायत अध्यक्ष
कांग्रेस
अल्मोड़ा उमा सिंह
चमोली रजनी भंडारी
उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण
भाजपा
बागेश्वर बसंती देवी
टिहरी सोना देवी
देहरादून मधु चौहान
पौड़ी शांति देवी
रुद्रप्रयाग अमरदेई
निर्विरोध (भाजपा )
ऊधमसिंह नगर रेनू गंगवार
चंपावत ज्योति राय
नैनीताल बेला तोलिया
पिथौरागढ़ दीपिका
जिला पंचायत उपाध्यक्ष
पिथौरागढ़ कोमल सिंह
अल्मोड़ा कांता देवी
बागेश्वर नवीन परिहार
उत्तरकाशी कविता परमार
टिहरी भोला सिंह
पौड़ी रचना देवी
रुद्रप्रयाग सुमंत
निर्विरोध
ऊधमसिंह नगर त्रिनाथ विश्वास
चंपावत ललित मोहन सिंह कुंवर
नैनीताल आनंद सिंह
चमोली लक्ष्मण सिंह
देहरादून श्याम सिंह पुंडीर
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)