उत्तराखंड : कांग्रेस नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण जानकर परिजन भी हैरान
उत्तराखंड में एक कांग्रेस नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी हैं साथ ही वो अपने नगर के कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सवेरे जब देर तक उन्होंने कमरा नहीं खोला तो उनके बेटे ने कमरे में जाकर झांका, जिसके बाद पता चला कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । वो पिछले दो-तीन दिन से मानसिक तनाव में बताए जा रहे थे।
आपको बता दें कि काशीपुर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य महेंद्र शर्मा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस को मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया था।बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के गौतम नगर निवासी महेंद्र शर्मा (60) पुत्र स्व. रेवती प्रसाद शर्मा का मोहल्ले में कलश मंडप के नाम से मैरिज हॉल है। वह मूल रूप से ग्राम कुरली, भटौना हापुड़ उप्र के रहने वाले थे। रविवार रात को वह रोजाना की तरह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सोमवार सुबह देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो छोटे बेटे इशांक ने आवाज दी, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला। दरवाजे में धक्का दिया तो अंदर से बंद था। इसके बाद दूसरी चाबी से गेट खोलकर देखा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन हैरान हैं और उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि वह तनाव के कारण ऐसा कदम उठा लेंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )