उत्तराखंड : ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब फटेंगे आपके टायर, राज्य में टायर किलर्स का उपयोग शुरू
अब अगर आपने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा, या आप नो एंट्री में गाड़ी घुसाते हैं तो सीधे निशाने पर होंगे आपकी गाड़ी के टायर। या मान लीजिए आप वन वे ट्रैफिक वाली सड़क पर गलत दिशा से गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो आपके टायर फट भी सकते हैं क्योंकि ट्रैफिक पुलिस अब उपयोग करने जा रही है टायर किलर्स का।
फिलहाल अभी यह व्यवस्था देहरादून में की जा रही है, उसके बाद इसे राज्य के दूसरे शहरों में भी लागू करने की योजना है। आराघर टी जंक्शन पर सबसे पहले टायर किलर लगाया गया है, आराघर से धर्मपुर चौक को जाने के लिए दोपहिया चालक आराघर टी-जंक्शन से लक्ष्मी नारायण मंदिर वाली सड़क में घुस जाते हैं, जबकि यह वन-वे है, ऐसे में इस सड़क पर अब गलत घुसने वालों को टायर किलर का सामना करना पड़ेगा। या तो उनके टायर पंचर हो जाएंगे या फट जाएंंगे। दरअसल टायर किलर सड़क पर लगाए जाने वाला रबड़ का एक ऐसा ढांचा है जिस पर धातु के नुकीले स्पाइक्स निकले होते हैं, जो टायर को पंचर करते हैं या सीधे फाड़ देते हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )