Skip to Content

ये हैं उत्तराखंड के बहुत बड़े अधिकारी, लेकिन हालात ने बनाया कांवड़िया, चौंक जाएंगे पढ़ कर ये खबर

ये हैं उत्तराखंड के बहुत बड़े अधिकारी, लेकिन हालात ने बनाया कांवड़िया, चौंक जाएंगे पढ़ कर ये खबर

Closed
by July 31, 2019 News

तस्वीरों में दिख रहे यह दो शख्स कोई मामूली आदमी नहीं हैं, ये उत्तराखंड सरकार के बहुत बड़े अधिकारी हैं, लेकिन हालात कुछ ऐसे बन गए थे कि इन दोनों अधिकारियों को कांवड़िया बनना पड़ा । यह खबर आपको चौंका जरूर देगी लेकिन इन दोनों अधिकारियों के दिमाग को भी दाग देनी पड़ेगी।

दरअसल जल निगम के एमडी भजन सिंह, संयुक्त सचिव महावीर सिंह और समीक्षा अधिकारी अशोक पांडे 26 जुलाई को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में पेशी के लिए दिल्ली गए थे। पेयजल निगम में जेई के 100 पदों पर एससी-एसटी के लिए एक भी पद आरक्षित न किए जाने के मामले में यह पेशी थी। पेशी के बाद एमडी भजन सिंह फ्लाइट से देहरादून लौट गए, लेकिन बाकी दो अधिकारी सरकारी गाड़ी से दिल्ली से देहरादून के लिए चले, गाजियाबाद में इन अधिकारियों को पुलिस वालों ने रोक लिया । पुलिस वालों ने कहा कि इस रास्ते से सिर्फ कावड़िये जा सकते हैं उनको अगर देहरादून जाना है तो उनको यमुनानगर के रास्ते जाना होगा। इसके लिए अधिकारियों को काफी घूमना पड़ता , गाजियाबाद से तो यह अधिकारी वापस दिल्ली की ओर आ गए लेकिन रास्ते में उन्होंने दिमाग लगाया, इन्होंने बाजार जाकर कांवड़ियों की ड्रेस खरीदी और साथ ही गाड़ी पर तिरंगा झंडा भी लहरा दिया। पूरी तरह कांवड़ियों की वेशभूषा में यह दोनों अधिकारी दोबारा गाजियाबाद पहुंचे, लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी थी, पुलिस वालों ने भी इनको कांवड़िया समझकर इनका स्वागत किया और इसी रास्ते से इनको देहरादून जाने दिया।

कावड़ियों के रूप में जब ये लोग गाजियाबाद से देहरादून के लिए निकले तो रास्ते में इनको टोल भी नहीं देना पड़ा। देहरादून पहुंचकर इन अधिकारियों ने जब यह बात अपने साथ के लोगों को बतायी तो उन्होंने इन अधिकारियों के दिमाग की दाद दी।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media