यहां छत तोड़कर पालतू जानवरों को खा रहा एक अजीब जानवर, दहशत में आ गए हैं गांव वाले
उत्तराखंड के कोटद्वार के यमकेश्वर इलाके में गांव वालों में एक अजीब जानवर का खौफ है, ये जानवर रात को गौशालाओं की छत तोड़कर गांव वालों के जानवरों को उठाकर ले जा रहा है। जहां यह जानवरों को उठाकर नहीं ले जा पा रहा तो वहां की छत तोड़कर जानवरों के कंधे के मांस को खा जा रहा है।
यमकेश्वर इलाके के नीलंकठ, सिदुंड़ी आमड़ी कुमराणा भेलडुंगा, खेड़ा, दलमोगी सहित कई गांवों में जानवर का खौफ है, इस इलाके में यह जानवर अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जानवर भालू जैसा दिखता है, लेकिन निश्चित तौर पर अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है। गांव वालों ने स्थानीय दल बनाकर रात को जानवर के निवास स्थान का पता लगाना चाहा, लेकिन उसमें भी यह सफल नहीं हो पाए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस अजीब किस्म के जानवर से निजात दिलाई जाए। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)