Uttarakhand कोरोना डार्कजोन में दो लोगों की मौत से हड़कंप, सच जानने के लिए रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोनावायरस हॉटस्पॉट एरिया में दो लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। कोविड-19 जांंच के लिए इन लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं, अंतिम रूप से दोनों लोगों की मौत किस कारण हुई इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
यह घटना देहरादून की आजाद कॉलोनी की है यहां कुछ लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण मिलने के कारण इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को आजाद कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला कनीजा खातून की मौत हो गई और वही सोमवार शाम को आजाद कॉलोनी में ही एक इरफान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह पीलिया से ग्रसित था, कुछ दिनों पहले उसका दून अस्पताल में इलाज भी चला था और वहां पर कोरोनावायरस जांच भी किया गया था जो नेगेटिव आया। इसके बाद इरफान घर पर आ गया, जिसकी सोमवार शाम को मौत हो गई, अधिकारियों का दावा है कि दोनों की मौत उनकी अपनी बीमारियों के कारण हुई है। दोनों की मौत के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया, आजाद कॉलोनी हॉटस्पॉट एरिया होने के कारण दोनों का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भी भेज दिया गया है। दोनों की मौत किस कारण हुई इसके लिए अंतिम तौर पर जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)