उत्तराखंड : विस्फोटकों के साथ घुसे दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, माओवादियों के पहलू से भी पूछताछ
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में गश्त कर रही SSB ने भारतीय सीमा में विस्फोटकों के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है, दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस दोनों नागरिकों से पूछताछ कर रही है ! एसएसबी ने स्याकू घाट में गश्त के दौरान नेपाल के स्यांकू धौला व्यास गांव पालिका दार्चुला निवासी दीवान सिंह धामी और जय सिंह धामी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक्सप्लोसिव सुपर पावर-90 के 24 पीस, सात डेटोनेटर, 31 फीट लंबी कोरडेक्स, 36 फीट के सेफ्टी फ्यूज, नेपाल के स्काई सिम वाला मोबाइल फोन और 12.5 फीट लोहे की छड़ मिली।
इस घटना में नेपाली नागरिकों के शामिल होने से माओवादियों के एंगल से भी पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )