उत्तराखंड : क्रिकेट खेलने के बाद नदी में नहाना बना जानलेवा, दो छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में 2 छात्र बाकी छात्रों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद पास की ही एक नदी में नहाने चले गए, छात्रों के लिए इस नदी में नहाना जानलेवा साबित हुआ। देर शाम तक जब छात्र घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश शुरू की, तब भी उनका पता नहीं चला।
ये घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बेतालघाट की है, बेतालघाट क्षेत्र के मल्ली सेटी गांव निवासी धीरज सिंह (13) पुत्र हीरा सिंह मल्ली सेटी गांव के एक स्कूल में कक्षा आठ में और गोकुल सिंह (14) पुत्र दरबारा सिंह बेतालघाट शिशु मंदिर में कक्षा 9 में पढ़ते थे। दोनों मंगलवार शाम गांव के अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसके बाद अन्य बच्चे तो घर चले गए, लेकिन दोनों कोसी नदी की तरफ नहाने चले गए। इनके शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
पूरी रात खोज करने के बाद भी जब दोनों का कोई पता नहीं चला तो बुधवार को एसडीआरएफ को बुलाया गया, बुधवार शाम को दोनों के शव कोसी नदी से बरामद कर लिये गए।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )