उत्तराखंड में यहां बनने वाला है देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, पर्यटकों की लगेगी भीड़
उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनने वाला है, अभी तक देश का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर राज्य में है लेकिन यहां साल के दो ही महीने टयूलिप के फूल खिलते हैं जबकि उत्तराखंड में बनने वाले तुलिप गार्डन में साल के 8 महीने ट्यूलिप के फूल खिलेंगे। सरकार जल्द ही इस टयूलिप गार्डन का निर्माण कार्य शुरू करने वाली है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पिथौरागढ़ में बनाने जा रही है, जो 50 हेक्टेयर भूमि में 50 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। देश में एकमात्र ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है। इस एक हेक्टेयर के गार्डन में मात्र दो माह ही फूल खिले रहते हैं। पिथौरागढ़ के गार्डन में वर्ष में आठ माह फूल खिले रहेंगे।सरकार गार्डन के घेरबाड़ को लेकर जल्द ही धनराशि जारी कर, निर्माण कार्य शुरू कर लेगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )