उत्तराखंड का जन्मदिन इस बार होगा खास, पढ़िए राज्य स्थापना सप्ताह कैसे मनाएगी सरकार
9 नवंबर को उत्तराखंड का जन्मदिन है और राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार इस बार उत्तराखंड के स्थापना दिवस को कुछ खास तरीके से मनाने जा रही है, इस बार राज्य में उत्तराखंड स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है जो 3 नवंबर से शुरू होगा और 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के दिन एक बड़े कार्यक्रम के साथ खत्म होगा। आइए आपको बताते हैं कि पूरे सप्ताह भर किस जिले में क्या कार्यक्रम होने वाले हैं….
स्थापना सप्ताह कार्यक्रमों की थीम रिवर्स पलायन पर आधारित होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस बार राज्य स्थापना दिवस बेहद खास होगा। प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के बीच अलग-अलग जगहों पर वैचारिक मंथन से समृद्ध और सुदृढ़ उत्तराखंड के निर्माण की नींव रखेंगे। सरकार उन सभी कार्यों में जुटी है जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। स्थापना सप्ताह के अंतर्गत निम्न कार्यक्रम होंगे…..
तिथि कार्यक्रम स्थान
03 नवंबर आवा आपुण घौर टिहरी
04 नवंबर मेरे सैनिक मेरा अभिमान देहरादून
06 नवंबर महिला सम्मेलन श्रीनगर
07 नवंबर मेरे युवा मेरी शान अल्मोड़ा
08 नवंबर फिल्म कॉन्क्लेव मसूरी
09 नवंबर मुख्य समारोह देहरादून
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)