उत्तराखंड : अब आपको बारात में बुलाने पड़ेंगे पुलिस वाले, उनके 1 दिन का वेतन भी देना होगा
आज के महंगे और भागदौड़ भरे युग में किसी बारात का आयोजन करना युद्घ जीतने से कम नहीं होता, महीनों से इसकी तैयारी चलती है। गाड़ियां, डीजे और न जाने किस- किस चीज की तैयारी करनी पड़ती है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि अब आपको अपनी बारात में पुलिस वालों को भी बुलाना पड़ेगा और उनको 1 दिन का वेतन भी देना पड़ेगा तो यह बात थोड़ा चौंकाती जरूर है। लेकिन यह सच है और जल्द ही यह व्यवस्था शुरू होने जा रही है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में।
जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था लगभग चरमरा चुकी है, यहां आए दिन सड़कों पर जाम लगना बहुत आम बात है। शादियों के सीजन में तो यहां की सड़कों की हालत खराब हो जाती है, शहर में घंटों जाम रहता है और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है । ऐसे में देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुचित्रा कुकरेती ने एक रास्ता निकाला है, दैनिक जागरण अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बरात की वजह से लगने वाले जाम से निपटने के लिए ये फैसला लिया है। बरात की अनुमति लेते समय यह बताना होगा कि बरात में कितने लोग आएंगे। साथ ही बरात कहां से कहां तक जाएगी, यह देखकर पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। बरात के साथ लगने वाले पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन वर पक्ष या फिर अनुमति लेने वाले शख्स को सरकारी राजकोष में जमा कराना होगा।
बारात निकालने के लिए अब वर पक्ष या अनुमति ले रहे व्यक्ति को यह बताना होगा कि बारात की व्यवस्था में कितने पुलिसकर्मी लगेंगे। इसके लिए उन्हें एसपी सिटी के दफ्तर में आवेदन करना होगा। यह तय होने पर की कितने पुलिसकर्मी सुरक्षा में लग रहे हैं। उतने पुलिसकर्मियों के साथ बारात निकलने की अनुमति दी जाएगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और सांस्कृतिक वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )