उत्तराखंड : एक कुत्ते के कारण तीन तेंदुओं की मौत, बड़ा खुलासा
उत्तराखंड में पिछले एक पखवाड़े में 5 के करीब गुलदारों की मौत के मामले सामने आए थे, इनमें से तीन गुलदारों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, पता चला है कि इन तीन गुलदारों की मौत एक कुत्ते के कारण हुई थी, इस सिलसिले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
वन विभाग की एसओजी टीम ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिले की सीमा पर स्थित लालढांग क्षेत्र के जंगल में तीन गुलदार मृत मिले थे, इस सिलसिले में विभाग ने लालढांग से सुखपाल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसके एक कुत्ते को गुलदार ने घायल कर दिया था, जिसके बाद कुत्ते के घाव में कीड़े पड़ गए थे, इन घावों पर सुखपाल ने जहर डाल दिया था जिसके बाद कुत्ते की मौत हो गई। सुखपाल ने कुत्ते का शव लालढांग के जंगलों में फेंक दिया, जिसको खाने से तीन गुलदारों की मौत हो गई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)