चारधाम यात्रियों के लिए उत्तराखंड पुलिस की पहल, लॉन्च किया ‘सन यात्रा’ मोबाइल एप
चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, यह गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है! सन यात्रा एप से आप चार धाम यात्रा से जुड़ी विभिन्न जानकारियां ले सकते हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस एप को शुरू करने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल नम्बर व पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा। इसके बाद एप जीपीएस एवं लोकेशन पर कार्य करेगा। यात्री को केदारनाथ मन्दिर, यात्रा मार्ग, विभिन्न सुविधाएं, घोड़े-खच्चर, डोली (डण्डी), कण्डी की दर, पुलिस सहायता केन्द्र, सभी थाना-चौकियों, जिले के पर्यटन स्थलों आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही एप के जरिए यात्री अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं, जिनपर पुलिस का यात्रा प्रकोष्ठ आवश्यक कार्यवाही करेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )