उत्तराखंड – पहाड़ी नदी में नहाने गए चार में से दो छात्रों की डूबने से मौत, पूरे इलाके में शोक
उत्तराखंड से एक बुरी खबर है, यहां एक पहाड़ी नदी में नहाने गए चार में से दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है । दरअसल ये छात्र स्कूल के ही नजदीक बहने वाली एक पहाड़ी नदी में नहाने चले गए थे, दो छात्र नदी में नहा रहे थे तभी बाकी छात्र वहां से चले गए, दोनों छात्रों के न मिलने पर जब बाकी लोग उन्हें खोजने पहुंचे तो नदी से जुड़े तालाब में उनके शव पाए गये ।
ये घटना अल्मोड़ा जिले के स्यालदेह तहसील के गढ़वाल सीमा से लगे चक्रगांव की है । दुर्गा माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले चक्रगांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मगन सिंह और चंद्र राम पुत्र पनी राम गांव के ही दो अन्य साथियों के साथ गढ़कोट के पास बहने वाली गलोघट नदी में नहाने गए। इस नदी में पानी अधिक नहीं है, लेकिन कई स्थानों पर नदी में गहरे तालाब हैं। चारों पहले नदी में नहाने उतरे। कुछ ही देर बाद दो छात्र अपने घरों को वापस लौट गए, लेकिन सुरेंद्र और चंद्र राम तालाब में उतर गए और दोनों डूब गए। काफी देर बाद जब वो वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में निकल गए, जहां उनके शव मिले । मृतकों में एक दसवीं और दूसरा 11वीं का छात्र था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News