उत्तराखंड : कॉलेज के छात्रों के लिए खुशखबरी, 17 डिग्री कॉलेजों में 10 फीसद सीट बढ़ीं
उत्तराखंड में सरकारी डिग्री कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है, राज्य के कई डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए मारामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 डिग्री कॉलेजों में 10 फ़ीसदी सीटें बढ़ा दी हैं। गोपेश्वर, लोहाघाट, टनकपुर, पाटी, चंपावत, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, गरुड़, बागेश्वर, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, खटीमा, बाजपुर, रामनगर, मंगलौर, ऋषिकेश के डिग्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए हैं, जरूरत पड़ने पर संबंधित डिग्री कॉलेज अपने विश्वविद्यालय के साथ मिलकर सीटों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ा सकता है।
कॉलेजों में आवश्यकता को देखते हुए ही 10 फीसद कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित सीटों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। यह भी बताया गया कि हर कॉलेज में दाखिले को लेकर मारामारी की स्थिति नहीं है। साथ ही कुलपति और शिक्षा निदेशक की सहमति के बाद अतिरिक्त सीट की वृद्धि की छूट देने का निर्णय भी लिया गया। इससे पहले प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक ने बीती 17 अगस्त को इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)