उत्तराखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण का चुनाव अब छह की जगह पांच अक्तूबर को होगा
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की तारीख में परिवर्तन किया गया है, पहले चरण का मतदान अब 6 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने छह अक्तूबर को महाष्टमी के चलते मतदान की तारीख बदलने का फैसला किया है। बाकी दो चरणों के चुनाव पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 और 16 अक्तूबर को ही होंगे।
वहीं हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायतीराज निदेशालय ने आठ ब्लाक प्रमुख, 10 ग्राम प्रधान और 17 जिला पंचायत सदस्य पदों के आरक्षण में बदलाव किया है। नौ पदों पर आरक्षण यथावत रखा गया है। अब चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा….
महत्वपूर्ण दिन
नामांकन तिथि- 20 सितंबर से 24 सितंबर
नामाकंन दाखिल करने की तिथि- 25 सितंबर से 27 सितंबर
नाम वापस लेने की तिथि- 28 सितंबर
निर्वाचन चिह्न आवंटन की तिथि- पहला चरण: 29 सितंबर, दूसरा चरण: 4 अक्टूबर और तीसरा चरण: 9 अक्टूबर।
मतदान
पहला चरण 5 अक्टूबर, दूसरा चरण 11 अक्टूबर, तीसरा चरण 16 अक्टूबर, तीनों चरणों के चुनाव परिणाम 21 अक्टूबर को जारी होंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)