उत्तराखंड पहुंचे 17 जमाती, पहुंचते ही पुलिस ने कर दिये क्वारंटीन, फंसे राज्यवासियों को लाने का काम जारी
पूरे प्रदेश में लॉकडाउन-3 का पालन किया जा रहा है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग या कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं वहां पुलिस द्वारा लोगों का चालान भी किया जा रहा है। इस बीच दूसरे प्रदेशों से प्रवासी उत्तराखंडवासियों का आना भी जारी है, सरकार कोविड-19 हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत ऐसे लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके घरों में पहुंचा रही है। इस बीच गुजरात से 17 जमाती भी एक बस में बैठ कर उत्तराखंड पहुंचे।
17 जमाती एक बस में सवार होकर देहरादून के विकासनगर पहुंचे, यहां पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इनका परीक्षण किया गया और 14 दिन के लिए इनको विकासनगर की जामा मस्जिद में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इस बीच दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तराखंड निवासियों को घर लाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सरकार दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड लौटने के इच्छुक प्रवासियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। लगभग 1 लाख 64 हजार लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। अभी तक 7300 लोगों को दूसरे राज्यों से लाया जा चुका है जबकि 8146 को राज्य के भीतर ही एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। जो भी उत्तराखण्ड लौटना चाहते हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। थोड़ा संयम और धैर्य रखने की जरूरत है। तमाम तरह की सावधानियां बरतनी होती है। इसलिए एक साथ इकट्ठा सबको नहीं लाया जा सकता है।
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि हरियाणा से 1500 लोगों को निजी वाहन से आने की अनुमति दी गई है। यहां बसें भी भेजी जाएंगी। उदयपुर व जम्मू से 400-400 लोगों को लाने की व्यवस्था की जा रही है। गुजरात व महाराष्ट्र को सूचना दी गई है कि सूरत, अहमदाबाद व पुणे से लोगों को ट्रेन से लाया जाना है। हमारी रेल मंत्रालय से बात हो चुकी है। संबंधित राज्यों को भी रेल मंत्रालय से बात करनी है। उत्तराखण्ड के लोगों को ट्रेन से लाने में जो भी व्यय आएगा, उसका वहन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाएगा। केरल के दो शहरों से भी लगभग 1000 लोगों को लाया जाना है। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दो दिन से प्रदेश में कोई भी कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं आया है। वर्तमान में कुल पाॅजिटिव केस 61 हैं, इनमें से 39 रिकवर हो चुके हैं जबकि 21 एक्टीव केस हैं। इनमें भी सभी की स्थिति सामान्य है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)