उत्तराखंड : पुलवामा शहीद की बेटी ने कर ली है 12वीं पास, अब पूरा करेंगी पापा को किया वादा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के वीर सैनिक सीआरपीएफ के एएसआई मोहनलाल रतूड़ी शहीद हो गए थे, पूरे राज्य को उनकी शहादत पर दुख भी था और गर्व भी था । चलने का नाम है जिंदगी और ये जब आगे बढ़ी तो आब उनकी बेटी उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपनी कोशिशों में लग गई हैं उन्होंने 12वीं पास कर ली है । परिवार में आई इस परेशानी के बावजूद भी इस बच्ची ने पहली श्रेणी में 12वीं पास की है उसकी परीक्षा के लिए सीबीएसई ने विशेष इंतजाम किए थे। अमर उजाला अखबार की एक खबर के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटी गंगा के लिए यह खबर गहरा सदमा लेकर आई। एक ओर पिता के खोने का गम तो दूसरी ओर बोर्ड परीक्षाएं सिर पर।
गंगा ने कहा कि उन्हें गायन का बेहद शौक है लेकिन पापा ने कहा था कि बेटी तू डॉक्टर बनना। जब डॉक्टर बन जाएगी तो पहली दवा मैं ही लूंगा। पिता को दिए अपने वचन के तहत अब गंगा ने डॉक्टर बनने का फैसला लिया है। इसके लिए वह कोटा में कोचिंग की तैयारी कर रही हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )