
उत्तराखंड : पुलिसकर्मी जुआरियों के साथ खेल रहे थे जुआ, कुछ ऐसा हुआ कि पहुंचे सीधे अस्पताल, एक की हालत गंभीर
पुलिस का काम कानून की रक्षा करना होता है और अवैध काम को रोकना, लेकिन दो पुलिसकर्मी जुआरियों के साथ जुआ खेलने बैठ गए। जुए के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंच गए, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इसके बाद पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की गई।
हरिद्वार के कोर्ट पुलिस चौकी के पास रोशनाबाद कचहरी परिसर के ढाबे पर रविवार देर रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, इनमें हरिद्वार शहर कोतवाली में तैनात सिपाही अरुण कोटनाला और ज्वालापुर कोतवाली का सिपाही जितेंद्र भी था। इस बीच, किसी बात को लेकर जुआरियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, चाकूबाजी में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के एसएसपी जन्मेंजय प्रभाकर खंडूरी ने सिडकुल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही कोर्ट चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। जुआ इन्हीं के क्षेत्र में खेला जा रहा था। दोनों पुलिसकर्मी अभी अस्पताल में है इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, माना जा रहा है कि पुलिस इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाली है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )