उत्तराखंड : पीएम सम्मान निधि के तहत राज्य में साढ़े पांच लाख किसानों को 167 करोड़ रुपए बंटे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक राज्य के 5.50 लाख किसानों को 166.97 करोड़ रुपये की राशि का वितरण हो चुका है। जो किसान छूट गए हैं, उन्हें योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है। कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यह जानकारी दी गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लाभ दिलाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम का जल्द भुगतान कराने, पदों की स्थिति की जानकारी के बाद विभागों में भर्ती करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने और इससे बनने वाले उत्पादों के लिए ग्रोथ सेंटर विकसित करने को कहा। बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह समेत दोनों विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश के 5.5 लाख किसानों को ₹166करोड़ का भुगतान किया गया है।परंपरागत कृषि योजना के तहत 3900 क्लस्टरों पर कार्य शुरू हो गया है।पीएम फसल बीमा योजना के तहत इस वर्ष 69641 किसानों को क्लेम का भुगतान किया है, वहीं अफसरों को निर्देशित किया कि पारंपरिक फसलों कोदा, सौंवा, झंगोरा आदि का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। “
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)