Pithoragarh News – 6 साल के मयंक को निवाला बनाने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 6 साल के मयंक को अपना निवाला बनाने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया है, आपको बता दें कि तेंदुए ने 10 नवंबर को गंगोलीहाट के बिरगोली के सौंलीगैर में छह वर्षीय बालक मयंक को मार डाला था। तेंदुए के आतंक से पूरे गांव में दहशत थी। इसके बाद वन विभाग की ओर से गांव और उसके आस-पास पिंजड़ा लगाया गया था, जिसमें पिछली रात ये नरभक्षी तेंदुआ फंस गया ।
आपको बता दें कि 10 नवंबर को मयंक अपने घर के बाहर अपने साथी बच्चों के साथ खेल रहा था, मयंक कुल 6 साल का था, मयंक जब बच्चों के साथ खेल रहा था तभी एक तेंदुआ वहां आ गया, और मयंक को उठाकर ले गया। मयंक को तेंदुए के मुंह में देख बाकी बच्चे डर के मारे चिल्लाने लगे, तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। इस घटना के बाद ही मयंक के घर में कोहराम मच गया, पूरे गांव के लोग आकर मयंक को खोजने लगे।
ये घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तहसील के बिरगोली के सौंलीगैर गांव की है। बच्चों के हल्ला मचाने पर परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तेंदुए के पीछे दौड़ लगाई। शाम को घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बच्चे का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। दरअसल उत्तराखंड में मानव और तेंदुए का संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है, तेंदुए बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। वन विभाग की ओर से शिकारियों का उपयोग कर कई नरभक्षी तेंदुओं को मारा जा चुका है लेकिन इस सब के बावजूद भी हमले दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)