Uttarakhand लौटे प्रवासियों के लिए इस जिले में कड़कनाथ प्लान, अच्छी-खासी आमदनी हो सकती है इससे
कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इस समय बाहरी राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड के निवासी वापस अपने गांव में लौट रहे हैं, ऐसे में इन लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सरकार की ओर से भी लोगों को विभिन्न तरह के विकल्प उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। आइए आपको उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के कड़कनाथ प्लान के बारे में बताते हैं। इस प्लान के बारे में आप भी सुनेंगे तो आप भी महीने में काफी पैसे कमा सकते हैं….
गर्ब्याल ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया की पौड़ी जिले में भी काफी संख्या में प्रवासी राज्य निवासी वापस आ रहे हैं, ऐसे में उनको पोल्ट्री फॉर्म विकसित करने और कड़कनाथ मुर्गे की नस्ल को विकसित करने के लिए सहायता मुहैया कराई जाएगी। जिले में हर ब्लॉक में 2 केंद्र बनेंगे, जहां से लोग कड़कनाथ नस्ल के चूजे खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि कड़कनाथ नस्ल का मुर्गा या मुरगी काले रंग का होता है और उसका अंडे और मांस भी काले रंग का होता है। कई तरह की बीमारियों से लड़ने में यह काफी कारगर सिद्ध होता है और काफी पौष्टिक होता है।
आपको बता दें कि कड़कनाथ मुर्गे का एक अण्डा जहां 50 रुपए का मिलता है तो वहीं एक मुर्गा आपको 500 रुपए में मिलेगा। एक दिन की चूजे की कीमत आपको 70 रुपए चुकानी होगी। अगर आप फुटकर बाजार से काला मुर्गा खरीदते हैं तो हो सकता है आपको 350 से 450 रुपए तक मिल जाए और अण्डा 25 रुपए तक में मिल सकता है। इस मुर्गे और इसके अंडे की बाजार में भारी मांग है, अब कुछ लोग ऑनलाइन भी इसका कारोबार करने लगे हैं, लेकिन तब भी बाजार की मांग पूरी नहीं हो पा रही, ऐसे में इस नस्ल का कारोबार काफी फायदा पहुंचा सकता है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)