Uttarakhand दुकानें खुली रहने के समय में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड में दुकानें खुली रहने के समय में बदलाव किया गया है, राज्य सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में अब दुकानें खुली रहने का समय सवेरे सात बजे से शाम के सात बजे तक कर दिया गया है, पहले 4 बजे तक ही दुकानें खुल रही थी। ये फैसला देहरादून में एक समीक्षा बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये दुकानें खुलने का समय सवेरे सात बजे से शाम सात बजे तक किया जायेगा। इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने पुलिस को बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने को भी कहा साथ ही आपदा प्रबंधन और विभागीय बजट से पुलिसकर्मियों को कोविड से बचाव के लिये पीपीई किट, मास्क और सानिटाइजर उपलब्ध कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने वीडियो के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने को भी कहा। इस बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे।
प्रदेश में 500 पहुंची अब तक मिले संक्रमितों की संख्या
इस सबके बीच गुरुवार को आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 पहुंच गई है, इसमें 79 लोगों का सफल इलाज हो चुका है। वहीं प्रदेश में दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमितों का आने का सिलसिला जारी है, इन्हें इनकी स्थिति के अनुसार संस्थागत या होम क्वारंटीन किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)