उत्तराखंड : राज्य में 2 और कोरोना संक्रमित मिले, एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट दिल्ली में हुआ था
उत्तराखंड में शनिवार को दो और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसके बाद राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 60 पहुंच गई है। राज्य में 60 में से 39 व्यक्तियों का सफल इलाज हो चुका है, आज संक्रमित मिले व्यक्तियों को मिलाकर अब 21 व्यक्तियों का राज्य में कोरोनावायरस के लिए इलाज किया जा रहा है। इनमें से एक मामला उधम सिंह नगर का है जबकि दूसरा मामला देहरादून का है। देहरादून के चमन विहार इलाके में एक बुजुर्ग में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, लेकिन बुजुर्ग का टेस्ट दिल्ली में हुआ था, इसलिए आधिकारिक तौर पर बुजुर्ग को उत्तराखंड में नहीं जोड़ा जाएगा। आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 59 ही मानी जाएगी। देहरादून के बुजुर्ग का दरअसल दिल्ली के अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था, जहां उनका कोरोना संक्रमण के लिए भी टेस्ट किया गया था। फिलहाल बुजुर्ग देहरादून आ चुके हैं, जिस कॉलोनी में बुजुर्ग रहते हैं उस कॉलोनी को सील कर दिया गया है।
शनिवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जैसा कि कल हमने आपको बताया था कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उत्तराखंड ट्रक में बैठाकर लाने के कारण एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। इसी ट्रक ड्राइवर में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। यह व्यक्ति मैनपुरी का रहने वाला है, फिलहाल इसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उधम सिंह नगर स्वास्थ्य विभाग और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है। शाम को देहरादून के चमन विहार इलाके में एक 60 साल के व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, व्यक्ति का टेस्ट दिल्ली में हुआ था। व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाया गया है और पूरे चमन विहार इलाके को सील कर दिया गया है । अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)