Uttarakhand चमोली में तपोवन टनल और रैणी गांव में सर्च अभियान लगातार जारी, Latest Update
उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के बाद खोज अभियान लगातार जारी है, आज सोमवार दोपहर तक तपोवन टनल से तीन और शव बरामद किये गये हैं। बचाव दल सुरंग के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों में से अब तक 8 लोगों के शव मिल चुके हैं।
इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 54 पहुंच गई है, इनमें से 25 शवों की पहचान की जा चुकी है।
वहीं रैणी गाँव में भी सर्च अभियान लगातार जारी है, ऋषिगंगा नदी पर भारतीय सेना ने लोगों की आवाजाही के लिए एक अस्थाई पुल बना दिया है। इस अस्थाई पुल के जरिए लोगों को इस पार से उस पार भेजा जा रहा है। तपोवन बैराज परिसर में दोनों ओर पोकलैंड और जेसीबी मशीनें लगातार बिना रूके काम में जुटी हैं। जबकि बाढ़ प्रभावित नदी किनारे में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम खोजबीन में लगी हुई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)