Skip to Content

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ – नेपाल सीमा पर चल रहे माओवादी ट्रेनिंग कैंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ – नेपाल सीमा पर चल रहे माओवादी ट्रेनिंग कैंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

Closed
by July 1, 2019 All, News

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ – नेपाल सीमा पर माओवादियों के प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं यहां न सिर्फ माओवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है बल्कि उनको बम बनाने से लेकर दूसरी जानकारियां भी दी जाती हैं ।

हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सीमा पर नेपाल के दार्चूला और बैतड़ी जिले के जंगलों में नेपाल के प्रतिबंधित माओवादी संगठन विप्लव गुट के 15 ट्रेनिंग कैंप संचालित हो रहे हैं। इसको लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पिछले एक सप्ताह से इन कैंपों के संचालित होने की सूचना के बाद एलआईयू, आईबी, आर्मी इंटेलीजेंस समेत भारत की कई अन्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इधर, सीमा पर एसएसबी को भी अलर्ट पर रखा गया है।  एसएसबी अलर्ट के बाद काली नदी के किनारे पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है। सुरक्षा बलों ने कांबिंग तेज कर दी है। नेपाल की चमलिया नदी भारत की काली नदी के संगम से 56 किलोमीटर दूर बलात, गोकुलेश्वर में 10 से 15 ट्रेनिंग कैंप संचालित किए जा रहे हैं। नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद नेपाल सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित किया हुआ है। इसके बाद से ये संगठन नेपाल में बंद, बम धमाके समेत तमाम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है।इस संबंध में पिथौरागढ़ के एसपी आरसी राजगुरु ने कहा कि नेपाल  सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। भारत-नेपाल सीमा पर हर तरह की गतिविधि पर बारीक नजर रखी जा रही है। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media